CG News: अस्पताल में चेकअप के बहाने महिला से छेड़छाड़, डॉक्टर गिरफ्तार

0
337

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में छेड़छाड़ करने वाला आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चाम्पा पुलिस टीम के द्वारा सायबर तकनीकी के आधार पर आरोपी डॉक्टर को पकड़ने में सफलता मिली. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए, गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

पीड़िता का स्वास्थ्य खराब होने से 30 मार्च को कृष्णा हास्पिटल चाम्पा गई थी। जहां डाक्टर जे.पी. देवांगन के द्वारा पीड़िता का ICU वार्ड में चेकअप किया जा रहा था। इसी दौरान डॉक्टर द्वारा गलत नियत रखते हुए बेइज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ किया की सूचना रिपोर्ट पर थाना चांपा मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 74,75 BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।













महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी करवाई करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा प्रभारी द्वारा थाना चांपा से विशेष टीम गठित कर आरोपी डॉ. जे पी देवांगन के संभावित ठिकानों पर दबिश दिया गया आरोपी फरार मिलने से सायबर तकनीकी के आधार पर आरोपी को बिलासपुर रोड टोल प्लाजा अकलतरा के पास से पकड़ा गया जिसको हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 31 मार्च को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, सउनि अरुण सिंह,प्रधानआरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन, प्रकाश राठौर, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आर. डीकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर, माखन साहू,पदम राज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here