जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना के पास स्थित पुलिस क्वार्टर में बर्खास्त आरक्षक की करंट से मौत हो गई है. मृतक बर्खास्त आरक्षक का नाम हेमंत विजय है. मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच कर रही है.





जानकारी के अनुसार, बर्खास्त आरक्षक हेमंत विजय, क्वार्टर में नहाने के बाद कपड़ा सूखा रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है।
