CG News: बलौदाबाजार में फैला डायरिया, 40 से अधिक बीमार, अब जागा स्वास्थ्य विभाग

0
114

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में लगातार डायरिया फैलने से स्वास्थ्य विभाग परेशान नजर आ रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वास्थ्य विभाग को लगातार मुस्तैद रहने कहा है। ताजा मामला करमदा का आया है, जहां अचानक बीती शाम से लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई और देखते ही देखते 40 से अधिक लोग बीमार हो गए। इसको लेकर स्वास्थ्य अमला गांव में ही कैंप लगाकर ईलाज कर रहे हैं। 10 से अधिक मरीज को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। डायरिया के प्रकोप से गांव में सन्नाटा परस गया है।

गांव वालों ने बताया कि नलजल योजना के तहत, जो पानी सप्लाई हो रहा है उसका पाइप जगह जगह से लीकेज है और यही गंदा पानी लोगों ने पीया है, जिसके बाद गांव के सभी बोर बंद कर दिए गए है। पानी टैंकर से गांव में पानी सप्लाई की जा रही है।























डॉ. अभिजीत बैनर्जी ने बताया कि बीती शाम से डायरिया के मरीज आ रहे सभी का गांव में कैंप लगाकर ईलाज कर रहे हैं। पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है और स्थिति नियंत्रण में है। लगभग नौ मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। लोगों को उबालकर पानी पीने की सलाह दी जा रही है।

कोटवार के माध्यम से मुनादी भी करवाई जा रही है। डॉ. बैनर्जी ने कहा कि मैं जिले के सभी गांव वालों से अपील करूंगा कि सफाई बरते और पानी उबालकर पीएं साथ ही यदि उल्टी दस्त हो तो शासकीय चिकित्सा विभाग से संपर्क करें।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here