CG News: देवर ने भाभी और भइया पर किया हथोड़े से वार, भाभी की मौत, भाई अस्पताल में भर्ती

0
328

 

जगदलपुर। जगदलपुर जिले में एक देवर ने अपनी भाभी व भाई के सिर पर हथोड़े से हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई। वहीं, भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।













तपरपा थाना क्षेत्र से लगे हुए बड़े बोदल में बुधवार रात एक देवर ने अपनी भाभी व भाई के सिर पर हथोड़े से हमला कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जबकि घायलों को उपचार के लिए मेकाज भेजा गया। यहां इलाज के दौरान भाभी की मौत हो गई। वहीं, भाई घायल है, जिसका मेकाज में उपचार चल रहा है।

परिजनों ने बताया कि बड़े बोदल स्कूलपारा निवासी बोड़कू मंडावी अपनी पत्नी जयमनी व दो बच्चे गणेश (11) व बेटी अनुराधा (3) के साथ घर में मौजूद थे। वहीं, बोड़कू का छोटा भाई नीलू मंडावी अपनी पत्नी सुको व दो बच्चों के साथ भाई के घर से कुछ दूरी में रहता है। बताया जा रहा है कि करीब साल भर से नीलू मंडावी की दिमागी हालात ठीक नहीं चल रही है। बुधवार की रात को अचानक नीलू बड़े भाई बोड़कू के घर आया। यहां भाभी जयमनी ने उसे खाना खाने की बात कही, जिस पर नीलू ने खाना न खाने की बात कहते हुए बाद में खाने की बात कहकर चला गया।

कुछ देर बाद नीलू वापस आया और अपनी भाभी जयमनी के ऊपर हथोड़े से वार करने लगा। पत्नी पर हमला होता देख भाई बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा। आरोपी नीलू ने बड़े भाई के ऊपर भी हथोड़े से वार करते हुए फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घर पहुंचे। घायलों को आसपास के लोग अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान जयमनी ने दम तोड़ दिया, जबकि भाई को घायल अवस्था मे भर्ती किया गया है। परिजनों ने यह भी बताया कि करीब तीन से चार दिन पहले नीलू ने अपनी पत्नी को धमकाने के चलते अपने मायके आमाडोंगरी कखनार अपने बच्चों को लेकर चली गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here