CG News: नर दंतैल हाथी की मौत, वन अमले में मचा हड़कंप, पीएम रिपोर्ट से होगा कारण का खुलासा

0
242

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा में नर दंतैल हाथी का शव मिलने से वन अमले में हड़कंप मच गया है। मृत हाथी की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है। हाथी की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल वन अमला मामले की जांच में जुट गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा में नर दंतैल हाथी का शव मिला। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही डीएफओ, एसडीओ और रेंजर्स की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।









जंगल में ही दफनाया जाएगा शव

वन अमले की टीम आशंका जता रही है कि, दो हाथियों के बीच आपसी संघर्ष हुआ होगा, जिसमें एक हाथी की मौत हो गई। हलांकि, सटीक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को जंगल में ही दफनाया जाएगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here