CG News : फार्महाउस में मिला शिक्षक का शव… इलाके में फैली सनसनी… डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस… 

0
42

बेमेतरा। बेमेतरा के कारेसरा गांव के फार्महाउस से संदिग्ध अवस्था में शिक्षक का शव मिला है. शिक्षक की मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बेमेतरा के सिटी कोतवाली थाना की पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची है. पुलिस जांच में जुटी है.

बुधवार को बेमेतरा के कारेसरा गांव में शिक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. कारेसरा गांव के फार्महाउस में संदिग्ध अवस्था में शिक्षक का शव पाया गया. शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा गया है. पुलिस ने फार्महाउस को भी सील कर दिया है. पहली नजर में माम ला हत्या का लग रहा है. बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।









मामला बेमेतरा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, घटना बीती रात की बताई जा रही है. मृतक भादवेंद्र मिश्रा पेशे से शिक्षक थे, जो गाड़ाघाट स्कूल में प्रधान पाठक रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. मंगलवार को वह अपनी खेती किसानी का काम देखने कारेसरा गांव आये थे. जहां फार्म हाउस में संदिग्ध अवस्था में उनका शव बरामद किया गया है. घटना की जानकारी फार्महाउस के केयरटेकर ने दी।

डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम पहुंची

केयरटेकर रात को जब फार्महाउस पहुंचा, तब संदिग्ध अवस्था में शिक्षक भादवेंद्र का शव देखकर उसके होश उड़ गए. उसने आनन फानन में ग्रामीणों एवं पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना की पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची. बेमेतरा पुलिस घटना का सुराग खोजने में जुटी हुई है.

पुलिस घटना के जांच में जुटी

शव देकने पर पहली नजर में मामला हत्या का लग रहा है. क्योंकि मृतक के गले में चोट के निशान हैं. पुलिस अभी घटना हत्या है या आत्महत्या जांच में जुटी हुई है. बुधवार को एडिशनल एसपी पंकज पटेल बेमेतरा के एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की एवं एक्सपर्ट की टीम ने कारेसरा के फॉर्म हाउस में पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है.

 

“संबंधित का शव बरामद कर पुलिस जांच में जुटी हुई है. फार्महाउस को सील कर दिया गया है. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना की जांच की जा रही है.” – पंकज पटेल, डीएसपी, बेमेतरा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here