CG News: करंट की चपेट में आने से बहू और ससुर की मौत…तार में कपड़े सुखाते समय हुआ हादसा

0
565

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में करंट बहू और ससुर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बहू नहाने के बाद कपड़े सुखाने गई थी। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। वहीं, ससुर उसे बचाने पहुंचा था और वह भी करंट की चपेट में आ गया।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के उड़िया बस्ती में रहने वाले शेखर सोनकर और उनकी बहू मंजू सोनकर की करंट की लगने से मौत हो गई। घटना को सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना को शुरू कर दी है।























 

बताया जा रहा है कि उड़िया बस्ती में रहने वाली मंजू सोनकर रोज की तरह मंगलवार को घर के पीछे लोहे की पाइप में रोजाना की तरह कपड़े सुखाने गईं थी। इसी दौरान बिजली के टूटे तार से चिपक गई। इसके बाद ससुर भी बहू को छुड़ाने के लिए गया वहां गया और वह भी करंट की चपेट में आ गया।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव बताया कि कल शाम आंधी तूफान के कारण बिजली का तार टूटे गया था, जिसके संपर्क में आने से मंजू और उसके ससुर शेखर सोनकर की मौत हो गई है। मृतक परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। ससुर बाजार में सब्जी का व्यवसाय करता है। वहीं, मृतका का पति पेंटर है और उसके दो बच्चे हैं। घटना के बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here