सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती से एक बड़ी खबर आ रही है। सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ CHO अनुपमा जलतारे का अपहरण कर लिया गया है। गुरुवार की शाम इस घटना को अंजाम दिया गया है। शुक्रवार को भाई कलेश्वर जलतारे ने पुलिस में शिकायत की, जिसकी एफआईआर कर ली गई है। पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। फिलहाल एक ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो से अपहरण और फिरौती जैसे बातों की पुष्टि हो रही है। ऑडियो में अपहरण के बाद किडनैपर्स ने भाई को फोन कर फिरौती मांगी है। तय समय तक फिरौती की रकम जब नहीं मिली तो किडनैपर्स ने फोन कर भाई से गाली गलौज की। साथ ही बहन को जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले कॉल का ऑडियो सामने आया है, जिसमें किडनैपर्स सीएचओ के छोटे-छोटे टुकड़े कर फेंक देने की धमकी दे रहा है।
CHO अनुपमा जलतारे के भाई ने बताया कि वह दोनों कचहरी चौक के फलदुकान से फल खरीदने आयी थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने किडनैप कर लिया। CHO अनुपमा जलतारे अपने छोटे भाई के साथ सराईपाली में निवासरत थी।