CG NEWS: ऑटो में जन्मा बच्चा : प्रसव पीड़ा होने पर नहीं मिली एंबुलेंस, मितानिन ने रास्ते में कराई डिलीवरी

0
70

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक गर्भवती महिला की ऑटो में ही डिलीवरी हो गई। महिला ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

दरअसल, जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ से लगे भरतपुर सोनहत विधानसभा के चनवारीडाँड़ गांव से स्वास्थ्य विभाग की मितानिन महिला को ऑटो में लेकर आ रही थी। उसी दौरान पवन कुमारी नामक महिला ने ऑटो में ही बेटी को जन्म दिया। महिला की यह पहली डिलीवरी थी। दर्द होने पर मितानिन ने 102 में कॉल किया तो जानकारी दी गई कि, गाड़ी फिलहाल उपलब्ध नहीं है, बाहर गई है। इसके चलते आटो में ही डिलीवरी करानी पड़ी। उल्लेखनीय है कि, जहां आटो में डिलीवरी करानी पड़ी चह क्षेत्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का इलाका है।













कुछ दिन पहले ही मरीज को खाट पहुंचाया था अस्पताल
कॉल करने के बाद जब कोई गाड़ी नही मिली। इसके बाद परिजनों ने मोहल्ले के ऑटो से ही अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे दर्द बढ़ने पर अस्पताल पहुँचने से पहले डिलीवरी हो गई। ऑटो जब अस्पताल पहुँचा तो स्टाफ बाहर आया और महिला और उसके बच्चे को अंदर ले का गए। बताया जा रहा है कि, कुछ दिन पहले गाड़ी नही मिलने के कारण खाट पर मरीज को लाया गया था।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here