CG NEWS : ट्रक और कार की टक्कर से दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत का मामला…आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

0
91

जांजगीर-चाम्पा। मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया के जंगल में ट्रक और कार की भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन समेत एक परिवार के 5 लोगों की मौत के मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर रवि कुमार सारथी के खिलाफ IPC की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत जुर्म दर्ज किया है.

दरअसल, कल रविवार को बलौदा निवासी बीजेपी नेता ओमप्रकाश सोनी, उनके बेटे शुभम सोनी, बहु नेहा, उनकी दीदी रेवती, बहनोई सरजू प्रसाद की ट्रक और कार की भिड़ंत की मौत हुई थी. शिवरीनारायण में शादी के बाद दुल्हन को लेकर बलौदा लौट रहे थे और पकरिया ग़ांव के जंगल के पास ट्रक-कार में जोरदार टक्कर हो गई थी.

















हादसे में 5 की मौत हो गई थी और कार के परखच्चे उड़ गए थे. घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर रवि कुमार सारथी को गिरफ्तार कर लिया है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here