CG News: चलती ट्रक में जा घुसी कार, दो की मौत, दो की हालत गंभीर

0
605

सरगुजा। अम्बिकापुर-पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बतौली कुनकुरी के पास आज सुबह बड़ी दुर्घटना घट गई . तेज रफ्तार टियागो कार चलती ट्रक के सामने जा घुसी जिससे कार चला रहे युवक और सामने बैठी युवती की मौके पर ही मौत हो गई.

 























कार के पिछली सीट पर बैठे युवक, युवती कार में फंस गए। ग्रामीणों की सहायता से दोनों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद अम्बिकापुर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है .

 

सुबह साढ़े पांच बजे बतौली से तेजरफ्तार टियागो कार क्रमांक सीजी 15डीपी 3420 में सवार दो युवक दो युवती कूड़ोपारा सिलमा जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कुनकुरी मुख्य मार्ग में सीतापुर की और से आ रहे ट्रक क्रमांक ओडी 16 डीएम 3138 के सामने से जा भिड़ी। इस भीषण सड़क हादसे में कार चला रहे कुनकुरी निवासी 19 वर्षीय दुष्यंत तिग्गा पिता हरिया तिग्गा और सामने बैठी ग्राम भटकों निवासी पूर्णिमा एक्का पिता बालम एक्का उम्र 17 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। कार के पीछे सीट में बैठे काराबेल निवासी अनुज तिर्की पिता जेम्स तिर्की उम्र 19 वर्ष और भटको निवासी रेनूका तिर्की पिता जमीरसाय उम्र 18 वर्ष कार में फंसे रहे जिनका पैर दबा हुआ था। दोनों को 112 टीम के सदस्यों ने ग्रामीण की मदद से कार के गेट को तोड़कर बाहर निकाला. जिन्हे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया गया। गंभीर अवस्था के कारण दोनों घायल युवक युवती को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

 

ट्रक चालक हुआ फरार

घटना पश्चात ट्रक ड्राइवर गाड़ी को बीच सड़क में लॉक कर मौके से फरार हो गया। कार में पेंट भी रखा हुआ था। घटना के बाद पेंट से घायल सहित मृतक सभी पेंट से रंग गए। इन्हें बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला जा सका।

शिक्षक की कार, मांग कर ले गए थे युवक

कार बतौली खड़धोवा निवासी शिक्षक सुखसाय पैकरा की बताई जा रही है। उनका पुत्र जयकिशन सुबह घूमने निकला था। इसी दौरान उसकी मुलाकात अपने दोस्त बतौली कुनकुरी निवासी दुष्यंत से हुई जो अपने साथी अनुज ,रेनूका , पूर्णिमा के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। जयकिशन से कार मांग कर दुष्यंत अपने दोस्त काराबेल निवासी अनुज को कूड़ोपारा सिलमा छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए ।

दोनों सहेली रोज सुबह निकलती थी टहलने

दुर्घटना में मृत पूर्णिमा एक्का अपने पिता की इकलौती बेटी थी जो हर सुबह मॉर्निंग वॉक हेतु अपनी सहेली रेनूका के साथ निकलती थी। दोनो छात्राएं शासकीय बालक उत्तर माध्यमिक विद्यालय बतौली में 11वीं 12वीं में पढ़ती थी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here