राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना अंतर्गत तुमड़ीकसा के जंगल में प्रेमी युगल जोड़े की पेड़ से फांसी पर लटके हुए शव मिले हैं. जंगल गए ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि प्रेमी युगल जोड़ा 18 जनवरी से ही अपने घर से लापता थे. दोनों युवक-युवती एक ही गांव के रहने वाले बताए गए हैं. मृतकों की पहचान करजकुंड़ गांव निवासी के रूप में पुलिस ने की है.
क्या है पूरा मामला?
प्रेमी युगल जोड़ा 18 जनवरी से अपने गांव से गायब था. लगभग दो माह बीत जाने के बाद जंगल में इनके शव मिले हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही थी. शव पूरी तरीके से सड़ गल चुके थे. मोबाइल और कपड़े के माध्यम से युवक-युवती की पहचान हो सकी. पूरे मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. प्रेमी युगल का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.





कई एंगल से जांच करेगी पुलिस
प्रेमी युगल जोड़े का शव जंगल के बीच में मिला, जिसे जंगल घूमने गए ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी के अनुसार, शव पूरी तरीके से सड़गल गए थे. माना जा रहा है कि जब से दोनों लापता हुए थे, शायद तभी से ये शव यहां लटके हुए थे. दोनों की पहचान उनके कपड़ों और मोबाईल से हो पाई है. पुलिस मामले में हत्या या आत्महत्या, हर एंगल से गहराई से जांच करेगी.
