CG News: तीर-कमान से किया भालू के शावक शिकार… 2 आरोपी गिरफ्तार

0
41

कांकेर। जिले के वन विभाग की टीम को दुधावा क्षेत्र के जंगल में भालू के शावक का शिकार करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से भालू के शावक का शव बरामद किया गया है। मामला नरहरपुर थाना अंतर्गत दुधावा चौकी इलाके का है।

जहाँ दो शिकारियों ने जंगल में तीरकमान से भालू के शावक पर हमला किया और उसका शिकार कर लिया था। वन विभाग की टीम ने शिकारियों के गांव में छापामार कार्रवाई कर भालू के शावक के शव को बरामद कर दोनों शिकारियों को पकड़ने में सफलता हालिस की हैं।भालू के 7 से 8 माह के शावक का शिकार किया। जानकारी के अनुसार जब शिकारी जंगल से भालू का शिकार कर लेकर जा रहे थे, तभी ड्यूटी पर तैनात वन रक्षकों की नजर उन पर पड़ गयी।























इस दौरान आरोपी मौके से भाग निकले। जंगल में शिकार की जानकारी विभाग तक पहुंचते ही जांच शुरू की गयी, तो पता चला कि धमतरी जिले के ग्राम कोरमुड़ निवासी तिजु और तिहारु ने भालू का शिकार कर अपने साथ घर लेकर पहुंचे है। वन विभाग की टीम को खबर लगते ही मौके पर पहुंच दोनों आरोपियों को पकड़ कर भालू के शव को बरामद किया गया। विभागीय पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह कमार जाति के लोग है। शिकार करना उनकी परंपरा है। फिलहाल वन विभाग ने भालू के शव का पोस्टमार्टम कराकर विधिवत अंतिम संस्कार कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here