CG News: मवेशी ढूंढने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला…15 मिनट तक चलता रहा संघर्ष… गंभीर रूप घायल…अस्पताल में इलाज जारी

0
51

कोरबा, 15 सितंबर 2023। कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज अंतर्गत ग्राम पतरापाली में भालू ने हमला कर वृद्ध व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हालांकि मौके से भागने के बदले व्यक्ति भालू से भिड़ गया और उसे भागने पर मजबूर कर दिया। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पतरापाली के आश्रित ग्राम बोइरझूमर टिकरा में रहने वाला जोतराम राठिया (64) गुरुवार को जंगल की ओर गया हुआ था। उसके मवेशी चरने के लिए जंगल की ओर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे थे। उन्हें ढूंढने के लिए जोतराम शाम में निकला। इसी बीच मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते वो घर वापस लौटने लगा, इसी बीच उसका आमना-सामना भालू से हो गया।























भालू ने जोतराम पर हमला बोल दिया। अपनी जान बचाने के लिए वो भालू से ही भिड़ गया। भालू और जोतराम के बीच यह संघर्ष करीब 15 मिनट तक चलता रहा, जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया।

इस घटना में जोतराम राठिया गंभीर रूप से घायल हो गया है. भालू ने उसके हाथ पैर और सर, चेहरा, आंख पर नाखून से नोंच लिया है. वह खून से लथपथ होकर किसी तरह घर पहुंचा. जिसके बाद इस घटना की जानकारी सरपंच ने कोरबा वन विभाग तक पहुंचाई मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल सहायता राशि 2000 देते हुए. घायल वृद्ध व्यक्ति जोतराम राठिया को एंबुलेंस के जरिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया. जहां पर उसका उपचार जारी है.

 



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here