रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल सवारियों से भरा ऑटो पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई हैं। वहीं एक ही परिवार के 6 से 7 लोग घायल हो गए है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 5 घायलों को इलाज के निजी अस्पताल भेजा है। इनमे से 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव की है। यहां पचेड़ा से नरदाह के बीच निर्माणाधीन सड़क पर नाले में सवारियों से भरा ऑटो पलट गया। हादसे में लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 12 साल की नाबालिग बच्ची की मौत हो गई।
वहीं 6 से 7 लोगों की घायल होने की खबर सामने आई है। आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा है, जहां 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।