CG News: AIIMS कर्मचारी हुआ ठगी का शिकार,  ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर 3.24 लाख ठगा

0
105

 

 रायपुर। एम्स अस्पताल का कर्मचारी त्रिलोकचंद पात्रे ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। शातिर ठग ने वाट्सएप पर मैसेज करके ऑनलाइन काम करने का झांसा व पैसा कमाने का लालच देकर अलग-अलग बैंक खाते में 3.24 लाख रुपये जमाकर ठगी की। शिकायत पर कबीरनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।























कबीरनगर पुलिस के मुताबिक वीर कुंवर सिंह कालोनी हीरापुर(जरवाय) निवासी त्रिलोक चंद पात्रे(31) एम्स अस्पताल में आयुष्मान विभाग में कार्यरत है। दो जून से 15 जून 2024 के बीच त्रिलोकचंद के वाटसएप नंबर पर आनलाइन काम करने पर पैसा कमाने का मैसेज आया।

इसके बाद निशा सुथीर नामक शख्स ने काल करके कहा कि काम सीखने के दौरान आपकों एक हजार रुपये बोनस मिलेगा। इस तरह से ठग ने विश्वास जमाने बैंक खाते में एक हजार बोनस भी भेज दिया।फिर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठग ने 10,500 रुपये लगाने पर रोज दो से चार हजार रुपये तक कमाने का लालच दिया।

ऐसे झांसे में लेकर खाते में जमा करवाया पैसा
ठग ने त्रिलोकचंद टास्क पूरा करने को कहा, जब त्रिलोकचंद ने टास्क पूरा किया तो उसके खाते में 13,500 रूपये जमा किया गया। भरोसा बढ़ने पर ठग ने छह जून को 10,500 रूपये बताए गए खाते में जमा करवाया। जब टास्क पूरा नही हुआ तब त्रिलोकचंद ने पूछा कि टास्क पूरा क्यो नही हो रहा है?

ठग ने कहा कि आपका बैलेंस खत्म हो गया है, टास्क पूरा करने के लिए आपको फिर से पैसे डालने होंगे तभी आपको पैसा इन्‍कम के साथ वापस मिलेगा। इसके बाद किश्तों में ठग ने अलग-अलग खातों में तीन लाख 24 हजार 987 रुपये जमा करा लिया। इसके बाद से ठग ने फिर से पैसे की मांग की तब त्रिलोकचंद को ठगी का एहसास हुआ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here