अम्बिकापुर : आज एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम में सरगुजा और बलरामपुर जिले में कार्रवाई करते हुए दो रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सरगुजा जिले के लालमाटी में पदस्थ पटवारी नीरज वर्मा को उनके निवास से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है, वही बलरामपुर जिले के बरतीकला में रिश्वतखोर पटवारी हेमंत कुजूर को ₹8000 की रिश्वत लेते हुए रेस्ट हाउस वाड्रफनगर से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा हैं कि हेमंत कुजूर द्वारा जमीन के सीमांकन के लिए ₹10000 की मांग की गई थी रिश्वत की ₹2000 पहले ही ले लिए गए थे शेष राशि 8000 लेते हुए आज एसीबी की टीमों ने गिरफ्तार कर लिया है।





