CG News : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर…एक की मौत…तीन गंभीर रूप से घायल..आरोपी चालक वाहन लेकर फरार 

0
67

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं, बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को चक्कर मार दी, जिसके बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना सरगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बावली में रहने वाले प्रकाश कौशिक अपने रिश्तेदार कचरा बाई वर्मा (35), दुखिया वर्मा (60) और सात वर्षीय बच्ची दुर्गेश्वरी वर्मा को बाइक में लेकर किसी काम से ग्राम कोटमी जा रहा था। अभी उनकी बाइक सरगांव के पास नेशनल हाईवे में मोहभट्‌ठा मोड़ के पास पहुंची थी। तभी नेशनल हाईवे में आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला कचरा बाई के सिर में गंभीर चोंट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।













वाहन चालक फरार
 
इस हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसके चलते लोगों को पता नहीं चल सका है कि किस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। हादसे के बाद जुटी भीड़ ने घटना की जानकारी पुलिस के डायल 112 की टीम को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सरगांव अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपी चालक की पतासाजी कर रही है।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here