धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक खूंखार तेंदुआ फंस गया है। वह पिछले एक हफ्ते से गांव में मवेशियों का शिकार कर रहा था। अरसीकन्हार गांव के जंगल में वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। यह पूरा मामला सीतानदी टाइगर रिजर्व फारेस्ट वन परिक्षेत्र अरसीकन्हार का है।
वहीं गरियाबंद जिले में भी तेंदुए का आतंक जारी है। शहर के भीतर तेंदुए का आना और उसकी गतिविधियों ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। शनिवार को वन अमले ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तेंदुए का पता नहीं लग सका। गरियाबंद वनमण्डल के डीएफओ लक्ष्मण सिंह और उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन और वन विभाग का अमले ने तेंदुए को ट्रैक करने का बीड़ा उठाया। वे चितवा डोंगरी के पहाड़ी इलाके में चढ़ गए, जहां माना जा रहा है कि तेंदुए ने अपना ठिकाना बना लिया है।
विभाग ने जारी किया अलर्ट
हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद न तेंदुए की झलक मिली, न ही उसकी कोई ताजा गतिविधियां। वन विभाग के दिशा-निर्देश पर इलाके में ट्रैक कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह से तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। दो दिनों से जारी खोज में तेंदुए का कोई नया सुराग नहीं मिला है, लेकिन सावधानी के तौर पर वन विभाग ने शहर में लगातार मुनादी करवानी शुरू कर दी है। इसके अलावा, तेंदुए के संभावित प्रभाव वाले क्षेत्रों में पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं ताकि लोग जागरूक रहें और किसी तरह की अनहोनी से बच सकें।