CG News: एएसपी के बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर 60 हजार रुपए वसूले

0
33

रायपुर। तेलीबांधा थाना में एटीएस की एक महिला अफसर ने एक ट्यूशन संचालक के खिलाफ 60 हजार रुपए ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला अफसर ने ऑनलाइन विज्ञापन देखने के बाद ट्यूशन संचालक से संपर्क कर अपनी बेटी को ट्यूशन देने एक साल का ट्यूशन शुल्क 60 हजार रुपए पेमेंट किया था।

पुलिस के मुताबिक, एटीएस में एएसपी के पद पर पदस्थ राजश्री मिश्रा की शिकायत पर भिलाई स्थित ट्यूटर फैक्ट्री के संचालक सुयश शर्मा के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज किया गया है। अफसर के मुताबिक वाट्सएप पर विज्ञापन देखने के बाद उनके पति ने बेटी को साइंस तथा फिजिक्स पढ़ाने महिला ट्यूटर उपलब्ध कराने सुयश से संपर्क किया। सुयश ने डेमो देने दो महिला ट्यूटर उपलब्ध कराए। इसके बाद महिला अफसर ने ट्यूशन संचालक को ट्यूशन के लिए पूरे एक वर्ष की राशि का भुगतान कर दिया।











 

इस वजह से ट्यूटर ने ट्यूशन लेना बंद किया

महिला पुलिस अफसर के मुताबिक, राशि भुगतान करने के बाद कुछ समय तक ट्यूटर उनकी बेटी को ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर आईं। इसके बाद ट्यूटर ट्यूशन देने घर नहीं पहुंची, तब महिला पुलिस अधिकारी ने ट्यूटर से ट्यूशन लेने नहीं आने का कारण पूछा, तो ट्यूटर ने ट्यूशन संचालक द्वारा भुगतान नहीं करने पर ट्यूशन लेने नहीं आने की बात कही। इसके बाद महिला पुलिस अफसर ने ट्यूशन संचालक के खिलाफ थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here