रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के सरगुजा प्रवास के दौरान मैनपाट के उल्टा पानी में उनकी सुरक्षा में लगे फॉलो वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीया महिला की अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक महिला का नाम सुन्नी मझवार पति नान साय मझवार बताया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा की स्थिति बन गई जिसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस की भारी व्यवस्था लगा दी गई है ताकि कोई विवाद की स्थिति ना बन सके.





परिजनों ने लगाया आरोप, ये है मांग
परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला की मौत के बाद भी उसको आईसीयू से बाहर नहीं निकाला गया और उनके साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने दुर्व्यवहार किया है. परिजन 10 लाख रुपए मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
कब हुई दुर्घटना?
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका दो दिवसीय सरगुजा प्रवास के दौरे के तहत 27 मार्च को मैनपाट में पहुंचे जहां उल्टा पानी क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात जब उनका काफिला निकला. इसी दौरान उनके काफिले के सातवें नम्बर की गाड़ी की चपेट में एक 55 वर्षीय महिला आ गई, उसे गंभीर चोटें आई.
घायल महिला को रात में ही मेडिकल कॉलेज अबिकापुर में दाखिल कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि रात में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा उसे जबरदस्ती ही आईसीयू में रखा गया था और इलाज के नाम पर उन्हें डेड बॉडी नहीं दी जा रही थी।
मृतिका के परिजनों का यह भी कहना है कि चिकित्सकों ने उनके साथ ना सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि कागजात में दस्तक करने का दबाव भी बनाया गया और कहां गया था कि पोस्टमार्टम करने के बाद चुपचाप अपने गांव डेडबॉडी को लेकर चलें जाएं।
20 मीटर तक गाड़ी के बोनट में लटकी रही थी मृतिका
मृतिका अपने भाई की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में ग्राम करमहा गई थी और अंतिम संस्कार में शामिल हो वापस पैदल लौट रही थी, तभी राज्यपाल की फॉलो गाड़ी की चपेट में आ गई. बताया जा रहा कि वाहन की रफ्तार तेज होने के चलते महिला बोनट में लटक करीब 20 मीटर तक चली गई. हालांकि चालक ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया था, मगर कामयाब नहीं हो पाया.
