CG News: अतराज्यीय चोर गिरोह के 5 शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में…CG और MP में 2 दर्जन से अधिक अपराधिक रिकार्ड है दर्ज

0
28

 

14 लाख रू से अधिक का मशरूका बरामद…माल खपाने बैंक में लेते थे गोल्ड लोन























बिलासपुर। अतराज्यीय चोर गिरोह के 5 आदतन शातिर चोर को  बिलासपुर पुलिस की गिरफ्तार किया है। सभी आरोपीयों के विरूद्ध छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानो में चोरी के 2 दर्जन से अधिक अपराधिक रिकार्ड है दर्ज, आरोपी सोनू साहू एवं लक्की शर्मा पुर्व में भी थाना सिविल लाईन व बिलासपुर जिले में चोरी के 7 अपराध में जेल जा चुके है। चोरी का माल खपाने बैंक में गोल्ड लोन लेते थे। सभी आरोपियों को कोतमा के लाॅज में छिपे हुये थे जिन्हे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। चोरी की वारदात का पता लगाने घटना स्थल पर मौजुद सी.सी.टी.वी. फुटेज को सोशल मिडिया क माध्यम से छत्तीसगढ एवं पडोसी राज्यो में भेजा गया जिसके माध्यम से मनेंद्रगढ़ जिल के आरक्षक प्रमोद यादव के द्वारा उक्त शातिर चोर गिरोह का पहचान किया गया।

मामले का विवरण इस प्रकार हेै कि प्रार्थी डाॅ. सुरेश सिह पवार पिता स्व. उदय सिंह पवार निवास अल्का एवेन्यू मकान नंबर सी 22 जो शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर में क्रीडा अधिकारी के पद पर पदस्थ है,दिनांक 29.07.2023 को शाम करीब 05.00 बजे अपने परिवार सहित घर में ताला बंद करके रायपुर गये थे जहां से दिनांक 31.07.2023 को सुबह 10.30 बजे घर पहुॅचकर देखे कि बाऊंड्री के गेट में लगा ताला बंद था जिसे खोलकर अंदर घुसे तो घर के मेन गेट के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था अंदर दाखिल होने पर बेडरूम जाकर देखे तो सामान सब अस्त ब्यस्त बिखरा हुआ पडा था, आलमारी को तोडकर खोले थे जिसके अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 50 हजार रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।

इसी प्रकार प्रार्थी अभिजीत वर्मा पिता शिवकुमार वर्मा निवासी अल्का एवेन्यू मकान नंबर सी 12 के पडोसाी आकाश सिंह एवं अजय शंकर त्रिपाठी के मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में एक ही रात्रि में 03 सूने मकानो में सिलसिलेवार चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से), द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री संदीप पटेल (भा.पु.से), को मामले में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक परिवेश तिवारी एवं ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक श्री धमेन्द्र वैष्णव के नेतृत्व में में टीम गठित कर चोरी के अज्ञात आरोपीयों को पकड़ने एवं चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु अलग अलग क्षेत्र में टीम रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना स्थल एवं आस-पास सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाला गया तथा घटना स्थल से प्राप्त सी.सी.टी.वी फुटेज जिसमें 04 आरोपी का चोरी की घटना को अंजाम देते हुये दिख रहे थे उक्त सी.सी.टी.वी. फुटेज को सोशल मिडीया के माध्यम से छत्तीसगढ एवं मध्य प्रदेश में प्रसारित किया गया उक्त सी.सी.टी.वी.फुटेज में दिख रहे शातिर चोरो को मनेन्द्रगण जिले के आरक्षक प्रमोद यादव के द्वारा आदतन शातिर चोर सोनू साहू, लक्की शर्मा, शिवम मानिकपुरी एवं अजय कंेवट के रूप में पहचान किया गया तथा सभी शातिर चोरो को कोतमा के एक लाॅज में छीपे होने क सूचना दी गई उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना सिविल लाईन एवं ए.सी.सी.यु. की संयुक्त टीम तैयार कर तत्काल कोतमा रवाना किया गया बताये गये पते पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो लाॅज में शातिर आदतन चोर सोनु साहू, लक्की शर्मा एवं अजय केंवट मिले तथा लाॅज में ही उनके साथ दो अन्य व्यक्ति मिले जिन्हे हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ किया गया पुछताछ पर आरोपीयों ने घटना कारित करना स्वीकार किया तथा बताये कि सोनू साहू और लक्की शर्मा का बिलासपुर में पुर्व अपराध में पेशी होने से आरोपी सोनू साहू द्वारा अपने अन्य साथीयो को साथ लेकर पेशी में जाने एवं बिलासपुर क्षेत्र में ही चोरी की योजना बनाकर निकले थे जो योजना के मुताबिक दिनाॅक 31.07.23 को पेशी के बाद उसलापुर अल्का एवेन्यु जाकर रेकी करना और प्लाॅन तैयार कर चारो आरोपीयो द्वारा मध्य रात्रि को तीन सूने मकानो का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किये तथा चोरी से प्राप्त सोने के आभूषणो को एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेना तथा अपने दो अन्य साथीयों मनीष कोल एवं विनोद यादव के नाम पर एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेना बताये तथा कुछ रूपये को आपस में बांट लेना बताये आरोपीयों की निशानदेही पर एक्सिस बेैंक से चोरी किये गये सोने के आभूषणो को जप्त किया गया है तथा सभी आरोपीयों से नगदी रकम 70000 रू एवं एक नग एल.ई0डी. टी.वी. तथा 02 नग मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया है आरोपीयो द्वारा यह भी बताया गया कि आरोपीयों ने पुर्व में मध्य प्रदेश के कटनी, शहडोल, अमलई थानो में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिस पर थाना कटनी में अपराध क्रमंाक /2023 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. थाना सोहागपुर शहडोल में अपराध क्रमंाक 317/2023 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध है।
प्रकरण के आरोपी सोनू साहू के विरूद्ध थाना कोतमा बिजुरी मनेन्द्रगण एवं आर.पी.एफ. में चोरी के 15 अपराध तथा लक्की उर्फ सोनू शर्मा के विरूद्ध थाना मनेन्द्रगण, बिजुरी, कोतमा में चोरी के 12 अपराध पंजीबद्ध है, आरोपी सोनू साहू एवं लक्की शर्मा दोनो आरोपी वर्ष 2019 में थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमंाक 106/19 धारा 457, 380 भा.द.वि. तथा बिलासपुर जिले के अन्य 07 चोरी के मामले में चालान हो चुके है।

नाम गिरफ्तार आरोपी:-
01. सोनू साहू पिता भोले साहू उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम गढी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
02. लक्की शर्मा पिता बालकृषण शर्मा उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम चैनपुर थाना मनेन्द्रगण हाल मुकाम कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
03. अजय मांझी पिता शिवप्रसाद मांझी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
04. विनोद यादव पिता पूरन लाल यादव उम्र 19 वर्ष सा. निगवानी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
05. नीरज कोल पिता भैयालाल कोल उम्र 19 वर्ष सा. निगवानी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
फरार आरोपी
शिवम मानिकपुरी कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।

बरामद संपत्ति:-
01 . लगभग 170 ग्राम सोने के आभूषण कीमती लगभग 10 लाख
02 . एक किलो गा्रम चांदी के आभूषण।
03 . नगदी रकम 70000 रू।
04 . दो नग मोटर सायकल, एक एल.ई.डी. टी.वी।
05 . गोल्ड लोन से प्राप्त 1,40,000 रू एच.डी.एफ.सी. बेैंक में फ्रीज।
06 . चोरी करने में प्रयुक्त राॅड नूमा औजार एवं पेचकस बरामद।
कुल जुमला मशरूका लगभग 14 लाख रू

सभी आरोपीयो को धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. के आरोप में गिरफ्तार किया गया है आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here