दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र में बीते 26 नवंबर को सड़क निर्माण के काम में लगे 14 वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चार नक्सलियों में से दो नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 230 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम ने इन चारों ही नक्सलियों को जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुर्रेपाल और कोंडापाल के जंगल और पहाड़ी में सर्चिंग के दौरान धर दबोचा.
गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ करने पर चारों ने वाहनों में आगजनी की वारदात में शामिल रहने की बात कबूल की. पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि आगजनी की वारदात में 50 से अधिक नक्सली शामिल थे, जिनमें से कुछ नक्सलियों के नाम भी सामने आए हैं. इसके बाद पुलिस ने नामजद नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है.
दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी ने क्या बताया
दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने बताया कि बीते 26 नवंबर को भांसी थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी के यार्ड में रखे 14 वाहनों मेंआगजनी की घटना के बाद पुलिस अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लगातार जिले के अलग-अलग इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान गुरुवार को सीआरपीएफ 230 बटालियन, जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स के जवान हुर्रेपाल और कोंडापाल के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान यहां छिपे चार नक्सली जवानों को देख भाग रहे थे.
दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी ने बताया कि इनके खिलाफ अलग अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा दोनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. वहीं गिरफ्तार अन्य दो नक्सली भी काफी लंबे समय से संगठन में सक्रिय थे. ये नक्सली कई वारदातों में शामिल रहे हैं. इन नक्सलियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि बीते 26 नवंबर को निजी कंपनी के 14 वाहनों में आगजनी की वारदात में यह चारों ही नक्सली शामिल थे.