CG News: शोरूम से फिल्मी स्टाइल में 28 लाख की चोरी, बुर्का पहनकर घुसा चोर, कार में चोरी करने पहुंचे थे चोर

0
247

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित श्री शिवम शो रूम में बीती रात 28 लाख रुपए की चोरी हो गई। इस घटना को तीन चोरों ने फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया। आरोपियों का एक साथी बुर्का पहनकर महिला के वेश में ग्राहक बनकर शोरूम में घुसा था। खरीदारी करने के बाद वह रात में शोरूम के गोदाम में छिप गया। शोरूम बंद होने के बाद वह चोरी की घटना को अंजाम देकर अपने अन्य दो साथियों के साथ कार में सवार होकर फरार हो गया।

हालांकि इस घटना के दौरान आरोपी शोरूम की बिल्डिंग से रस्सी के सहारे नीचे उतरते समय फिसलकर गिरा भी, जिससे उसे चोटें आई हैं। इस घटना के फूटेज के आधार पर फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, 31 मार्च की रात करीब 10.52 बजे पर एक बुर्का ओढ़े महिला श्रीशिवम शो रूम में खरीदारी करने पहुंची थी। बुर्का पहने इस चोर को शोरूम के अलग-अलग फ्लोर पर खरीदारी करने के बहाने घूमते देखा गया था। इस दौरान शोरूम बंद होने का भी समय हो गया था। इस कारण शोरूम के ज्यादातर स्टॉफ का ध्यान शोरूम बंद करने में लगा हुआ था। इधर बुर्काधारी चोर इस मौके का फायदा उठाकर शोरूम के चौथे फ्लोर पर चला गया, जहां गोदाम है। चोर दुकान बंद होने तक गोदाम में ही छिपकर बैठा रहा। दुकान जब पूरी तरह से बंद हो गई। इसके बाद चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू किया। चोर ने शोरूम के कैश काउंटर में रखे नकदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी करने के बाद अपने साथियों को मोबाइल से इसकी जानकारी देकर उन्हें वहां बुलवाया।













कार से पहुंचे थे आरोपी के दो साथी
रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच चोर के दो साथी कार से शोरूम वाली गली में पहुंचे थे। कार को वे गली में ही पार्क कर अपने साथी के नीचे आने का इंतजार कर रहे थे। चोरी करने के बाद उसका साथी रस्सी के सहारे शोरूम के पांचवे फ्लोर से नीचे उतरा और अपने साथियों के साथ कार में बैठकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी बुर्का ड्रेस के अंदर रस्सी भी लेकर गया था। इसी रस्सी के सहारे वह नीचे उतरा।

फिसलकर हुआ चोटिल
शोरूम में चोरी करने के बाद आरोपी पांचवे फ्लोर पर जाकर रस्सी के सहारे जब नीचे उतर रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह नीचे भी गिरा, जिससे उसे चोटें आई हैं। वीडियो में चोर के नीचे गिरकर चोटिल होने के फूटेज भी मिले हैं।

प्लानिंग कर चोरी की वारदात
आरोपियों ने जिस तरह से शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उससे पहले ही उन्हें पता था कि शोरूम के बंद होने से लेकर चौथे फ्लोर पर गोदाम और पांचवें फ्लोर से रस्सी के सहारे नीचे उतरना कैसे है। आरोपियों को शोरूम के खुलने और बंद होने से लेकर एक-एक चीज का पता था। इससे पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपियों ने चोरी के पहले शोरूम की पूरी तरह से रेकी की है या फिर शोरूम का कोई स्टॉफ चोरों से मिला हुआ है। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस शोरूम के आसपास से लेकर कार जिन-जिन रास्तों से गुजरी है, उन स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here