मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के ग्राम लाई स्थित अमृतधारा जल प्रपात में पिकनिक मनाने आए दो एसईसीएल कर्मचारी की मंगलवार शाम को डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एसईसीएल हसहदेव क्षेत्र की हल्दीबाड़ी भूमिगत कोयला खदान में कार्यरत कर्मचारी सहित कुल आठ लोग अमृतधारा जलप्रपात पिकनिक मनाने आए थे।





इसी बीच शाम करीब 4 बजे के आसपास सुभम् मलार (35) शहडोल निवासी और पृथ्वी सेटी (35) तेलंगाना निवासी जलप्रपात के नीचे उतरे, जो नहाते समय अचानक गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलने पर एसईसीएल और पुलिस की रेस्क्यू टीम ने दोनों के शव को बाहर निकाला।
प्रभारी हाईवे पुलिस चौकी नागपुर शेष नारायण सिंह ने बताया कि अमृतधारा में दो युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद टीम पहुंची। मौके पर रेस्क्यू टीम की मदद शवों को बाहर निकाला गया है। नागापुर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को मनेंद्रगढ़ मरच्यूरी में रखवाया है। उसके बाद आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
बता दें कि अमृतधारा जलप्रपात के नीचे नहाना प्रशासन ने प्रतिबंधित किया है। जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगे हैं, लेकिन निगरानी की कमी के चलते लोग नियमों को ताक पर रखकर यहां नहाते हैं। नतीजा हर साल ऐसी दर्दनाक घटनाएं सामने आती हैं।
