बलरामपुर। बलरामपुर के तातापानी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुभाष नगर में मछली पकड़ने के दौरान तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई। इस घटना ने पूरे गांव में मातम छा दिया है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि चार बच्चे तालाब में मछली पकड़ने के लिए उतरे थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, क्योंकि उन्हें तैरना नहीं आता था। अन्य दो बच्चे किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए और अपनी जान बचा पाए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी है।





स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब में पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण यह हादसा हुआ। परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
