CG News: नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार…115 प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन जप्त

0
208

सरगुजा।  सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम के दिनांक 23/05/24 कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि राजमोहनी देवी भवन अम्बिकापुर के बगल गली मे मोटरसायकल सीजी/30/बी/9001 सवार दो संदिग्ध युवक मोहित कुमार शर्मा उर्फ़ मोहित भारद्वाज एवं माशुक खान अपने कब्जे मे भारी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राजमोहनी देवी भवन के बगल गली मे संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया पूछताछ मे संदेहियो द्वारा अपना नाम (01) मोहित कुमार शर्मा उर्फ़ मोहित भारद्वाज उम्र 26 वर्ष साकिन रायपारा साईं मंदिर रोड़ सुभाषनगर थाना गांधीनगर (02) माशुक खान उम्र 23 वर्ष साकिन बरडीह मस्जिद के बगल मे थाना लुन्ड्रा हाल मुकाम गोधनपुर थाना गांधीनगर का होना बतया, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर झोला मे रखे हुए कुल 115 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन किमती अनुमानित 57000/- रुपये जप्त किया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 285/24 धारा 22 (सी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।























सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, आरक्षक अनिल परिहार, ऋषभ सिंह, देवेंद्र पाठक शामिल रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here