CG News: बोलेरो पलटने से 15 लोग घायल, 9 की हालत गंभीर, छट्ठी कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ हादसा

0
123

 

 











गरियाबंद। जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 15 लोग घायल हो गए. इस हादसे में 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा कि छट्टी कार्यक्रम से परिवार लौट रहा था, तभी ये हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, छट्ठी कार्यक्रम में ग्राम बोरसी के लोग गरियाबंद के देवभोग के पास स्थित कोकड़ीमाल गांव रिश्तेदारी में गए थे. वापसी के समय काश नाले पर रात में ड्राइवर को मोड़ समझ में नहीं आया, जिसके चलते बोलेरो पिकअप नदी में पलट गई. इस हादसे में वाहन में सवार सभी 15 लोग घायल हुए हैं. 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके परर पहुंची, लेकिन, उस समय हादसे को काफी देर हो गया था. हालांकि नगर के युवकों ने गरियाबंद से 6 किलोमीटर दूर पहुंचकर घायलों को वाहनों से गरियाबंद अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया था।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here