CG News : महादेव ऑनलाईन सट्टा एप के संचालन में पैसो के लेन-देन का हिसाब रखने वाले एवं बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले 13 आरोपी सहित 14 गिरफ्तार

0
62

रायपुर। प्रार्थी कौशल साहू ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साहूपारा डंगनिया में रहता है तथा रोजी मजदूरी का काम करता है। प्रार्थी के मित्र युवराज साहू निवासी डंगनिया ने मार्च 2023 को प्रार्थी को बताया कि उसके परिचित के प्रसून्न द्विवेदी निवासी उरकुरा को कुछ आवश्यक कार्यो से बैंक खाता चाहिए, जो कुछ दिन बैंक खाता को उपयोग करने के बाद वापस कर देगा कहा। जिस पर प्रार्थी तथा युवराज साहू उरकुरा पास प्रसून्न द्विवेदी से मिले जहां प्रसून्न द्विवेदी ने प्रार्थी को बोला कि उसे निजी आवश्यक लेन-देन करने हेतु कुछ दिन के लिए उसका बैंक खाता चाहिए जो लेन-देन होने के बाद उसे उसका खाता को वापस कर देगा तथा बैंक खाता का उपयोग निजी तौर पर करेगा कोई गलत उपयोग नहीं करेगा। जिस पर प्रार्थी युवराज साहू एवं प्रसून्न द्विवेदी की बातो में आकर दिनांक 22.03.2023 को युवराज साहू के साथ कबीर नगर स्थित कैनरा बैंक में जाकर अपना खाता खुलवाया तथा अपने बैंक खाते का पासबुक, ए.टी.एम. उसी दिन उरकुरा जाकर प्रसून्न द्विवेदी को दे दिया उसके बाद से प्रार्थी का बैंक खाते का ए.टी.एम. कार्ड एवं पासबुक प्रसून्न द्विवेदी स्वयं रखकर उपयोग करने लगा, इसी दौरान कुछ दिनों बाद प्रार्थी कैनरा बैंक शाखा कबीर नगर जाकर अपना खाता चेक कराया तो उसे बैंक मैनेजर ने बताया कि उसके खाते मंे बहुत अधिक पैसो का लेन-देन होने से उसके बैंक खाता को ब्लॉक कर दिया गया है। प्रार्थी को संदेह होने पर वह प्रसून्न द्विवेदी से संपर्क कर अपने बैंक खाता में हुए लेन-देन के बारे मंे पूछा तो वह टाल-मटोल करने लगा, प्रसून्न द्विवेदी द्वारा प्रार्थी को बिना जानकारी दिए उसके बैंक खाता का गलत उपयोग करते हुए बहुत अधिक राशि का अवैध लेन-देन किया गया है। प्रार्थी द्वारा पता करने पर उसे यह जानकारी भी प्राप्त हुई कि प्रसून्न द्विवेदी अन्य लोगों के भी बैंक खाता रखा तथा उसका गलत उपयोग कर रहा है। जिस पर आरोपी प्रसून्न द्विवेदी एवं युवराज साहू के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 569/23 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी खमतराई तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी प्रसून्न द्विवेदी एवं युवराज साहू को पकड़ा गया।























आरोपियों से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी प्रसून्न द्विवेदी एवं युवराज साहू ने बताया कि दोनों ने प्रार्थी को अपने झांसे में लेते हुए उसका खाता खुलवाकर उसके खाते को लेकर कबीर नगर निवासी कुलविन्दर सिंग उर्फ सन्नी को उपलब्ध कराया था। कुलविन्दर सिंह उर्फ सन्नी महादेव एप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों के सीधे सम्पर्क में था तथा प्रसून्न द्विवेदी एवं युवराज साहू द्वारा उपलब्ध कराये गये खातों का उपयोग कुलविन्दर सिंग सट्टे के पैसो के लेन-देन हेतु करता था। पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा अन्य व्यक्ति 01. प्रतीक कुमार शुक्ला 02. विशाल कुमार सोम 03. प्रतीक नामदेव 04. बी. दिशांत राव 05. पंकज साहू 06. आदिल फारूख 07. अंकित सिंह 08. प्रशांत नामदेव 09. अश्विन कश्यप 10. दुर्गेश मिश्रा 11. आई. पवन को ऑनलाईन सट्टा में पैसो के लेन-देन हेतु अपने बैंक खातों को देने के बदले उन्हें 2000 रूपये देना बताया गया तथा उक्त व्यक्तियों के बैंक खातों को भी दोनो के द्वारा कुलविन्दर सिंग को उपलब्ध कराया गया। जिस पर घटना में संलिप्त कुलविन्दर सिंग सहित उक्त 11 आरोपियों की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 06 नग पासबुक, 13 नग ए.टी.एम. कार्ड, 02 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 3000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा उक्त बैंक खाता, पासबुक एवं ए.टी.एम. का उपयोग महादेव ऑनलाईन सट्टा एप के पैसों के लेन-देन के लिये किया जा रहा था जिस हेतु प्रकरण में छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 एवं 08 जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

01. प्रसून कुमार द्विवेदी पिता बृजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी उम्र 20 साल निवासी अल्का विहार उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर।

02. कुलविन्दर सिंह उर्फ सन्नी पिता जरनैल सिंह उम्र 23 साल निवासी कबीर नगर एल.आई.जी 154 थाना कबीर नगर रायपुर।

03. युवराज साहू पिता सुरेश साहू उम्र 28 साल निवासी शिव मंदिर के पास डंगनिया थाना डी.डी.नगर रायपुर।

04. प्रतीक कुमार शुक्ला पिता प्रहलाद कुमार शुक्ला उम्र 20 साल निवासी बंधवा तालाब रामेश्वर नगर पुराना केबिन पार थाना खमतराई रायपुर।

05. विशाल कुमार सिंग पिता धीरेन्द्र सिंग उम्र 19 साल निवासी खमतराई सन्यासीपारा माता पण्डाल थाना खमतराई रायपुर।

06. प्रतीक नामदेव पिता महेन्द्र नामदेव उम्र 19 साल निवासी गंगानगर शिव मंदिर के पास भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर।

07. बी. दिशांत राव पिता बी. नागेश्वर राव उम्र 20 साल निवासी शिवानंद नगर सेक्टर 03 सामुदायिक भवन के पास थाना खमतराई रायपुर

08. पंकज साहू पिता रिथा राम साहू उम्र 20 साल निवासी गंगानगर बाजार के पास थाना खमतराई रायपुर ।

09. अदिल फारूकी पिता ईकबाल हुसैन उम्र 21 साल निवासी रायपुर कॉन्वेंट स्कूल के पास थाना खमतराई रायपुर।

10. अंकित सिंह पिता अशोक कुमार सिंह उम्र 21 साल निवासी कविलाश नगर इंडियन इंटरनेशनल स्कूल भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर।

11. प्रशांत नामदेव पिता महेन्द्र नामदेव उम्र 21 साल निवासी गंगानगर शिव मंदिर के पास भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर।

12. अश्विन कुमार कश्यप पिता रामशंकर कश्यप उम्र 21 साल निवासी श्रीनगर गणेश मंदिर के पास थाना खमतराई जिला रायपुर।

13. दुर्गेश मिश्रा पिता सत्येन्द्र कुमार मिश्रा उम्र 19 साल निवासी शारदा इलेक्ट्रिकल्स उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर।

14. आई.पवन पिता श्रीनिवास उम्र 19 साल निवासी झण्डा चौक के पास श्रीनगर थाना खमतराई जिला रायपुर।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here