जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले के कनई गांव में एक ही परिवार के 12 सदस्यों को फूड पॉइजनिंग हो गया। बताया जा रहा है कि सभी की मशरूम खाने से तबीयत बिगड़ गई। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार गुरुवार की दोपहर 12 बजे सभी ने मशरूम की सब्जी खाई थी। वहीं, तीन बजे सभी को उल्टी और सीने में दर्द होने लगी। इसके बाद 108 को सूचना दी गई। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार जारी है। इसमें तीन बच्ची, चार महिला, पांच पुरुष शामिल हैं। कुल 12 सदस्य में से तीन बच्ची और एक महिला की हालत गंभीर है।
विज्ञापन
ये लोग हुए बीमार
कुसुम लता (33), अमर कुमारी (23), ननकी नोनी (70), रामकृपाल (72), गेंदराम (40), आरती (9), ज्योति (13), पूजा (13), रजनी (35), छतराम (35), कृष्णा (25) और महेश (19)।