CG News : बैंक से लोन दिलाने के नाम पर 1 लाख धोखाधड़ी…स्टेट बैंक व मंत्रालय रायपुर में जान पहचान होना बताया…आरोपी गिरफ्तार

0
58

जांजगीर-चांपा।  बैंक से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा अलग अलग व्यक्तियों से लोन दिलाने के नाम से 1 लाख रुपया लेकर धोखाधड़ी की गई है।

दरअसल, शांति बाई यादव उम्र 30 वर्ष निवाशी बगडबरी द्वारा 18 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 2 वर्ष पूर्व कांशीदास महंत द्वारा लोन दिलाने के नाम से अपने को स्टेट बैंक व मंत्रालय रायपुर में जान पहचान व पहुंच है, कई लोगो को बैंक से लोन दिलवा चुका हूं कहने लगा और तीन लाख रूपये लोन लेने से डेढ लाख रूपये शासन द्वारा छुट है कहने पर प्रार्थीया व अन्य लोगो से लोन दिलाने के एवज में 25000- 25000 रूपये कुल 1,00,000 रूपये लिया है। आरोपी काशीदास महंत पैसा लेने के बाद भी लोन नही दिलाया और पैसे मांगने पर पैसा वापस नही कर रहा है कि प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 363/23 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।













विवेचना दौरान प्रार्थीया एवं उसके रिस्तेदारों का कथन लिया गया है, प्रकरण के आरोपी काशीदास महंत को बेलगहना थाना क्षेत्र से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर 23 दिसंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, सउनि केशव प्रसाद साहू, आरक्षक हेमंत साहू, संतोष रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here