सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। इसी परिप्रेक्ष्य में 1 मार्च को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर सूरजपुर-केतका होते हुए राजापुर बिक्री करने आने वाला है।
थाना रामानुजनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम राजापुर में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित सचिन्द्र पटेल पिता मुरारी लाल पटेल उम्र 29 वर्ष ग्राम इंजानी, थाना चलगली जिला बलरामपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 7 किलो 500 ग्राम गांजा कीमत 1 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुए धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई मनोज पोर्ते, बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमलेश्वर कुमार व गणेश सिंह सक्रिय रहे।