CG News: ऑनलाईन क्रिकेट मैच में सटटा खिलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई…मुख्य आरोपी के बैटिंग एप में लाखों का ऑनलाईन ट्रॉजेक्सन…आरोपी गिरफतार 

0
186

राजनांदगांव।  पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में अवैध गांजा – शराब बिक्री, जुआ, सटटा, तथा असामजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत 30 दिसंबर को मुखबीर से सूचना मिली की बजरंगपुर नवांगांव वार्ड निवासी लीला राम वर्मा अपने दोस्तो के साथ मिलकर मोबाईल फोन के माध्यम् से क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सटटा जुआ खेला रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के लीलाधर वर्मा के घर के सामने दबिश देकर आरोपी लीलाधर वर्मा को पकडकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने दोस्त धीरज साहू, सचिन साहू, धर्मेन्द्र साहू, के साथ मिलकर 06 माह पूर्व से ऑन लाईन एप से आईडी लेकर क्रिकेट मैच में रूपये पैसों का दांव लगाकर सटटा खेलना बताये जिस पर आरोपी लीलाधर वर्मा से 02 नग मोबाईल व नगदी रकम 2000/-, आरोपी धीरज साहू से 01 नग मोबाईल व नगदी रकम 500/-, आरोपी सचिन साहू से एकन नग मोबाईल व नगदी रकम 800/- रूपये, आरोपी धर्मेन्द्र साहू से एक नग मोबाईल व नगदी रकम 700/- रूपये को जप्त किया गया आरोपीगण का कृत्य धारा छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6,7 का घटित करना पाये जाने से आरोपीगण (1.) लीलाधर वर्मा पिता स्व0 जैनलाल वर्मा उम्र 37 साल, (02) धीरज साहू पिता खिलावन साहू उम्र 24 साल (03.) धमेन्द्र साहू पिता धन्नुराम साहू उम्र 31 साल (04.) सचिन साहू पिता समय लाल साहू उम्र 27 साल सभी निवासी बजरंगपुर नवांगांव पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 को गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली उपनिरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, उनि संजय बरेठ थाना कोतवाली, सउनि शत्रुहन टण्डन, प्र0आर0 संतोष मिश्रा, आर0 राजकुमार बंजारा, लकेश्वर निराला, नागेश्वर साहू, बीरबल सिंह, हीरासिंह, म0आर0 कौशिल्या साहू, आर0 नेमसिंह, जयसिंह थाना कोतवाली एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here