CG: निर्माणाधीन मकान में चल रहा था जुआ का खेल, दबिश देकर पुलिस ने 4 महिला सहित 15 आरोपी को किया गिरफ़्तार

0
135

 

 

















सरगुजा।  सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 31/01/25 कों थाना कोतवाली पुलिस टीम कों दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सत्तीपारा दीवान तालाब के पास निर्माणाधीन मकान के बाहर सार्वजानिक स्थान मे कुछ व्यक्ति तास पत्ती से कटपत्ती नामक जुआ रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 04 महिला समेत कुल 15 आरोपियों कों मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया,आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) सुरज तालुकदास पिता ओम प्रकाश उम्र 24 वर्ष साकिन सकालो थाना गांधीनगर (02) सुखसाय पिता स्व. रूप साय उम्र 47 वर्ष साकिन किराया रूम सत्तीपारा अम्बिकापुर (03)आकाश मण्डल पिता मुकुल मण्डल उम्र 22 वर्ष साकिन सकालो थाना गांधीनगर(04) विक्रम वैध पिता नेपाल बैध उम्र 26 वर्ष साकिन सरगंवा थाना गांधीनगर(05) प्रकाश सिंग पिता स्व. प्रभुनारायण सिंग उम्र 34 वर्ष साकिन सरगवां थाना गांधीनगर (06) कृष्णा नामदेव पिता मधीन उम्र 65 वर्ष साकिन सत्तीपारा अरविन्द्र प्रेस के पीछे अम्बिकापुर (07)आनंद दास पिता स्व.पुन्टुदास उम्र 50 वर्ष साकिन भातुपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर (08) विकास सिंग पिता प्रताप सिंग उम्र 26 वर्ष सत्तीपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर (09) मनीष नामदेव पिता रामशंकर नामदेव उम्र 47 वर्ष साकिन सत्तीपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर (10) गोपाल नामेदव पिता त्रिपुरारी नामदेव उम्र 31 वर्ष साकिन सत्तीपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर (11) गौरव सिन्हा पिता स्व. मणी भुषण सिन्हा उम्र 38 वर्ष साकिन सत्तीपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर (12) दिपा सिंग पति सुरेश कुमार उम्र 50 वर्ष साकिन ब्रम्हपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर (13) आरती पावले पति श्रवण पावले उम्र 34 वर्ष साकिन सत्तीपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर (14)वर्षा सिंह पति दिवाकर सिंह उम्र 40 वर्ष साकिन सत्तीपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर (15) प्रभा देवी पति छोटु प्रसाद गुप्ता उम्र 50 वर्ष साकिन ईमलीपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताये आरोपियों के कब्जे से कुल 36000/- रुपये नगद एवं ताश का 52 पत्ता जप्त किया गया हैं, आरोपियों का कृत्य सदर धारा का होना पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 71/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रति.अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सूरज राय, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव,आरक्षक चंचलेश सोनवानी, अमरेश दास सक्रिय रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here