CG: हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर; रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे, इसी महीने शुरू होगी इंडिगो की नई फ्लाइट, इतना होगा किराया

0
461

रायपुर। छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम जाना अब आसान हो जाएगा। रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर सेक्टर में 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इसके लिए इंडिगो ने शेड्यूल जारी किया है। इसके अलावा रायपुर से इंदौर, भोपाल, प्रयागराज के लिए भी योजना बने गई है। यात्रियों के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई हैं। रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित होगी।

रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा होगा। शुरुआती दौर में 31 मार्च को रायपुर से विशाखापट्टनम की टिकटें मात्र तीन हजार रुपये में उपलब्ध हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने रायपुर से इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के लिए भी नई फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बनाई है। रायपुर-प्रयागराज-रायपुर फ्लाइट शनिवार और रविवार और भोपाल-रायपुर-भोपाल फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़न भरेगी।
विज्ञापन













शेड्यूल
रायपुर से सुबह 8:50 बजे निकलेगी, तो विशाखापट्टनम 10:20 बजे पहुंचेगी। वहीं विशाखापट्टनम से 11 बजे निकलेगी तो रायपुर 12:30 पहुंचेगी। वहीं इंदौर से सुबह 6:30 बजे, रायपुर 8:30 बजे। रायपुर से दोपहर 12:50 बजे, इंदौर 2:45 बजे। रायपुर से 8:50 बजे, प्रयागराज 10:25 बजे। प्रयागराज से 10:50 बजे, रायपुर 12:30 बजे। भोपाल से सुबह 9:40 बजे, रायपुर 11:10 बजे। रायपुर से 11:30 बजे, भोपाल 1:00 बजे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here