




बिलासपुर: कानन पेंडारी की शान कहे जाने वाले शेर भीम की दहाड़ अब सुनाई नहीं देगी। इलाज के बीच बीमार शेर ने दम तोड़ दिया है। पंचनामें के बाद वन्य अफसरों की मौजूदगी में शेर ‘भीम का अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि, शेर भीम पिछले महीने के 17 फरवरी से बीमार था। वह किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रह था। विशेषज्ञ चिकित्सको की मौजूदगी में उसका इलाज जारी था। लेकिन भीम को स्वस्थ्य नहीं किया जा सका और उसकी मौत हो गई। बता दें कि, सन 2022 में हरियाणा जू से कानन पेंडारी लाया गया था।
