बेमेतरा। बेमेतरा जिले से साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू के खिलाफ पुलिस ने आखिरकार मंगलवार देर शाम को एफआईआर दर्ज कर ली है। विधायक के बेटे कृष्णा साहू पर मारपीट, गाली-गलौज के साथ अपमानजनक जातिगत टिप्पणी करने का आरोप है। अभी तक आरोपी कृष्णा साहू पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पूरा मामला 13 अक्टूबर का है। 13 अक्टूबर को साजा थाना क्षेत्र के ग्राम चेचानमेटा में दशहरा कार्यक्रम के दौरान रात 11 बजे आदिवासी युवक मनीष मंडावी के दोस्त राहुल और विधायक पुत्र कृष्णा साहू के बीच विवाद हुआ। जब मनीष ने बीच-बचाव किया, तो विधायक पुत्र ने जातिगत गाली-गलौज करते हुए हाथ के कड़े से मारा। मारपीट में विधायक पुत्र के साथ करीब 10 लोग और थे, जिन्होंने मनीष और उसके दोस्त राहुल पर हमला किया।
इसके बाद समाज के लोग कृष्णा साहू के खिलाफ साजा थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच आदिवासी समाज ने न्याय न मिलता देख कलेक्टर और एसडीएम से इसकी शिकायत की थी और कृष्णा साहू के खिलाफ अपराध दर्ज न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। अब थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।