CG news: कार ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत, गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार में लगी आग

0
107

कोरबा। कोरबा के पसान थाना क्षेत्र की पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग की कारीमाठी मोड़ के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई और इस हादसे में कार चालक की कार के अंदर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कार कोरबा की तरफ से पेंड्रा रोड की तरफ जा रही थी। पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग की कारीमाठी मोड़ के पास हादसे के बाद कार में आग लग गई और वाहन धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन का चालक भी कार में ही फंस गया और जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। मुख्य मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर जब उसपर पड़ी तब इसकी सूचना तत्काल पसान थाना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई और यह घटना सामने आई।













पसान थाना प्रभारी एसके विश्कर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृतक की पहचान कार्रवाई में जुट गई है। कार पूरी तरह से जल गई। जिससे नंबर प्लेट नहीं दिख रही है। वहीं, चालक की जलकर मौत हो गई उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का आधार पर पहचान करवाई में जुट गई है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here