रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार सोमवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह बैठक होगी, जिसमें सरकार कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय ले सकती है। यह बैठक 30 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय में होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं।
पुलिस भर्ती में छूट देने का फैसला
उल्लेखनीय है कि, 11 दिसंबर को आयोजित अहम फैसले लिए गए थे। इनमें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के युवाओं को पुलिस भर्ती में बड़ी छूट दी गई है। अभ्यर्थियों को एक बार के लिए ऊंचाई और सीने के निर्धारित मापदंड में छूट दी जाएगी। दोबारा यह फायदा उन्हें नहीं मिलेगा। इसमें सूबेदार, उपनिरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर की सीधी भर्ती शामिल है। न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी, सीना बिना फुलाए 78 सेमी और फुलाए जाने के बाद 83 सेमी होना अनिवार्य है। यह छूट केवल ST वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को ही मिलेगी।
लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50% प्रतिशत दी जाएगी छूट
इसके अलावा रायपुर में 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक ऑटो एक्सपो का आयोजन होगा। इस दौरान गाड़ी खरीदने वालों को लाइफ टाइम रोड टैक्स पर एकमुश्त 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सभी डीलर्स को गाड़ी खरीदने वालों को फायदा देने के निर्देश दिए गए हैं।