रायपुर/नई दिल्ली। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के मौलश्री स्थित निवास कार्यालय में विधानसभा सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया है। लोकसभा के चुनाव में इस बार भाजपा पार्टी ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा का चुनाव लड़वाया था। बता दें कि इस बार के चुनाव में उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत मिली थी। वहीं इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल अपने विधायक पद से आज दोपहर 4 बजे इस्तीफा देने वाले हैं। दरअसल 24 जून को लोकसभा सत्र शुरू हो रही हैं। जिसमें सांसद पद की शपथ लेने से पहले उन्हें अपने विधायक के पद से इस्तीफा देन पड़ता हैं।
लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज जनता का आभार व्यक्त करने उनके बीच गए। शनिवार को आरंग, नयापारा, अभनपुर, केंद्री में विजय आभार रैली निकाली। इस दौरान अपने प्यार सांसद की झलक पाने और उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आमजन के साथ ही विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों ने जगह-जगह सांसद बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत किया। बृजमोहन अग्रवाल के आगमन पर लोगों ने आतिशबाजी और पुष्प वर्षा की। कई स्थानों पर बृजमोहन अग्रवाल को फलों और लड्डुओं से तौला गया।





बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत जनता के प्यार और आशीर्वाद का परिणाम है। यह मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन का नतीजा है। जिस पर क्षेत्र की जनता ने मोहर लगाई और एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से जीत दिलाई है। यह जनता के विश्वास का ही परिणाम है कि इस जीत ने रायपुर का नाम देश भर में रोशन किया है। बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी जीत का श्रेय भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को भी दिया उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की लगन और कठिन परिश्रम के कारण ही आज रायपुर की जीत देश की 10 सबसे बड़ी जीतों में शामिल हो सकी। आरंग में बृजमोहन अग्रवाल की आभार रैली तिगइडा चौक (लक्ष्मी विहार कॉलोनी) से प्रारंभ होकर- – सुमन कॉलोनी-श्रीराम फ्युल्स-कर्मा माता भवन-सतनाम भवन-रविदास नगर (इंदिरा चौक) ओम ट्रेडर्स-हरदेवलाल बाबा चौक बस स्टैंड-नेताजी चौक होते हुए विधायक कार्यालय पर समाप्त हुई।
