छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की जीत, राजा देवेंद्र प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित

0
31

रायपुर: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की एक सीट के लिए देवेंद्र प्रताप सिंह निर्वाचित घोषित हो गए हैं. उन्होंने चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की है. देवेंद्र प्रताप सिंह के छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य के तौर पर निर्विरोध चुने जाने पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. सबसे पहले निर्वाचन अधिकारी और विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने उन्हें बधाई दी है. दिनेश शर्मा ने राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया और पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी है.

देवेंद्र प्रताप सिंह को मिल रही शुभकामनाएं
राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर तमाम राजनेताओं की तरफ से बधाईयां दी जा रही है. सीएम विष्णुदेव साय ने उन्हें बधाई दी और छत्तीसगढ़ में जीत मिलने पर खुशी जाहिर की है. डिप्टी सीएम अरुण साव और संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी राजा देवेंद्र प्रपात सिंह को शुभकामनाएं दी है. छत्तीसगढ़ के कई राजनेता देवेंद्र प्रताप सिंह को जीत की बधाई दे रहे हैं.























देवेंद्र प्रताप सिंह ने आलाकमान का जताया आभार
राज्यसभा का टिकट मिलने फिर नामांकन और जीत हासिल करने के बाद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बीजेपी आलाकमान का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मैने जनता की सेवा के लिए सरकारी नौकरी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली थी. अब बीजेपी आलकमान और जनता के आशीर्वाद से नई जिम्मेदारी मिली है.

14 फरवरी को राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने भरा था पर्चा
राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने 14 फरवरी को रायपुर में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था. पर्चा भरने के 6 दिन बाद देवेंद्र प्रताप सिंह ने निर्विरोध जीत हासिल की है. नामांकन के दौरान ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और सीएम विष्णुदेव साय ने राजा देवेंद्र प्रताप सिंह की जीत का दावा किया था.

राजा देवेंद्र प्रताप सिंह की प्रोफाइल पर एक नजर
राजा देवेंद्र प्रताप सिंह रायगढ़ के लैलूंगा से आते हैं. वह यहां के जिला पंचायत सदस्य हैं और जनजाति गौरव समाज के भी मुखिया हैं. इसके अलावा राजा देवेंद्र प्रताप सिंह रेल मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं. वे रायगढ़ राजघराने से संबंध रखते हैं. देवेंद्र प्रताप सिंह रायगढ़ के राजा चक्रधर सिंह के परपोते हैं.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here