भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की कल बिलासपुर में बड़ी सभा

0
41

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग दौरे के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 30 जून को बिलासपुर पहुंचने वाले हैं. न्यायाधानी में होने वाली बड़ी आम सभा के लिए तैयारी शुरू हो गई है. भाजपा के लिए राजनीतिक लिहाज से बिलासपुर संभाग खास है. न केवल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बल्कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी बिलासपुर संभाग से आते हैं.

जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा बिलासपुर के रेलवे ग्राउंड पर होने वाली सभा को संबोधित करेंगे. सभा में दुर्ग की तरह न केवल भाजपा के कार्यकर्ता बल्कि आम लोगों को जोड़ने की कवायद की जा रही है. इस सभा के जरिए बिलासपुर संभाग के 24 विधानसभा सीटों तक पार्टी संदेश पहुंचाना चाह रही है. बिलासपुर संभाग के 24 विधानसभा सीटों में से 13 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. 7 सीट पर बीजेपी, 2 बहुजन समाज पार्टी और 2 छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी काबिज है. हालांकि, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को जनता कांग्रेस ने पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. वहीं दूसरी सीट कोटा में स्वयं अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी काबिज हैं.























बीजेपी विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव पर भी बिलासपुर संभाग पर विशेष फोकस कर रही है. राजनीतिक जानकार का मानना है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव के बाद अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव भी नजर रखे हुए है. छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट में से 4 लोकसभा सीट बिलासपुर संभाग में है. इसमें से 3 में बीजेपी का कब्जा और एक सीट कांग्रेस के खाते में है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here