भाजपा नेता प्रबलप्रताप सिंह जूदेव ने सड़क हादसे में घायल युवक की मदद, पुलिस की सहायता से तत्काल भिजवाया अस्पताल

0
146

रतनपुर। पेंड्रा रोड पर पोड़ी चौक में सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी दौरान वहां से गुजर रहे कोटा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे प्रबलप्रताप सिंह जूदेव ने अपनी कार रोकी। घायल को राहगीरों और पुलिस की सहायता से पुलिस वाहन से तत्काल सिम्स अस्पताल भिजवाया।

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मंगलवार को भाजपा मंडल रतनपुर में शासकीय हाई स्कूल उमरिया दादर में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा नवमीं की छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान पेंड्रा रोड पोड़ी चौक से गुजरते वक्त सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखा। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी। घायल व्यक्ति को पुलिस और राहगीरों की मदद से वाहन से सिस्म हास्पिटल के लिए रवाना करवाया।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here