बीजापुर। बीजापुर में डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान से वापसी के दौरान तोड़का के पास माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से डीआरजी के तीन जवानों को हल्की चोट आई हैl तीनो जवान खतरे से बाहर हैं। सर्च अभियान जारी है।