छत्तीसगढ़ में बीजेपी के घोषणा पत्र की बड़ी बातें, 500 में गैस सिलेंडर, 3100 रुपए क्विंटल धान, महिलाओं को हर साल मिलेंगे 12000

0
77

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र को मोदी की गारंटी का नाम दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर समेत भाजपा नेताओं के साथ घोषणा पत्र जारी किया।

घोषणा पत्र की मुख्य की बातें























कृषक उन्नति योजना
“कृषक उन्नति योजना” की शुरुआत करेंगे, जिसके अंतर्गत:
21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी ₹3,100 में की जाएगी।
किसानों का पैसा बिना लम्बी कतारों के एक ही किश्त में पूरा भुगतान सुनिश्चित करने के लिए हर पंचायत भवन में बैंकों के नकदी आहरण काउंटर स्थापित करेंगे।

प्रदेश में धान खरीद से पहले ही बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

महतारी वन्दन योजना
‘महतारी वन्दन योजना’ की शुरुआत कर प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिल को ₹12,000 की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।

रिक्त शासकीय पदों पर भर्ती
प्रदेश के 1 लाख रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से भर्ती सुनिश्चित करेंगे।
18 लाख प्रधानमंत्री आवास एवं घर-घर निर्मल जल अभियान हम अपनी पहली ‘कैबिनेट बैठक’ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित में लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए धन राशि का आवंटन करेंगे एवं 2 सालों के अंदर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक घर में पीने का पानी उपलब्ध करवाएंगे।

तेंदूपत्ता संग्रहण दर एवं बोनस
1.  प्रदेश में तेंदूपत्ता का संग्रहण ₹5,500 प्रति मानक बोरा में करेंगे।

2. संग्रहण मौजूदा दिनों से बढ़ाकर 15 दिन तक किया जाएगा।

3. इसके अतिरिक्त संग्राहकों को ₹4,500 तक बोनस दिया जाएगा।
4. चरण पादुका एवं अन्य सुविधाएं पुनः प्रदान की जाएंगी।

 

दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना
‘दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना’ की शुरुआत कर प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल ₹10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे।

आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत वार्षिक सीमा को दोगुना करकेप्रति परिवार को ₹5 लाख से 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे एवं हम राज्य में 500 नए जन औषधि केंद्र सुनिश्चित कर सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध कराएंगे।

पी.एस.सी. परीक्षा में पारदर्शिता
राज्य में हुए पी.एस.सी. घोटाले की जांच करवाएंगे एवं सभी प्रमुख परीक्षाओं की प्रक्रिया को UPSC की तर्ज पर सुव्यवस्थित करेंगे।
छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना
“छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना” के तहत प्रदेश में युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे।

स्टेट कैपिटल रीजन (SCR)
नेशनल कैपिटल रीजन, दिल्ली (NCR) की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) की स्थापना कर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र का समन्वित एवं संतुलित विकास सुनिश्चित करेंगे।

 

गैस कनेक्शन दिया 500 रुपए में दिया जाएगा

अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना

 

 



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here