बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, मारे गए 3 नक्सली

0
63
filephoto

 

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां कर्रेगट्टा की पहाड़ी पर पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है.इसमें अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं.













सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच
दरअसल छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों और पुलिस ने अब का सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच किया है. यहां अब तक की जो सूचना मिली है इसके मुताबिक सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. इलाके में भीषण मुठभेड़ चल रही है. करीब 150 नक्सलियों को जवानों ने यहां घेरकर रखा हुआ है. दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी चल रही है. बताया जा रहा है कि यहां 3 दिनों से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.

एक करोड़ का इनामी नक्सली हिड़मा, देवा, दामोदर सहित कई बड़े नक्सली घिरे हुए हैं. जिस तरह से मुठभेड़ चल रही है माना जा रहा है कि कई बड़े नक्सली ढेर हो सकते हैं. तीन नक्सली ढेर हुए हैं उनकी पहचान होना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here