यात्रियों के लिए बड़ा झटका, रेलवे ने फिर कैंसल की छह ट्रेनें, 66 दिनों तक यात्रियों को मुश्किल

0
242

बिलासपुर।  यात्रियों के लिए बड़ा झटका लगा है। रेलवे ने एक बार फिर छह ट्रेनें रद्द कर दी है। 66 दिनों तक यात्रियों की मुसीबत बढ़ी रहेगी। टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य के चलते एक अप्रैल से 26 मई 2025 तक 62 बार ट्रेनें रद्द रहेंगी।

यात्रियों के लिए बड़ा झटका लगा है। रेलवे ने एक बार फिर छह ट्रेनें रद्द कर दी है। 66 दिनों तक यात्रियों की मुसीबत बढ़ी रहेगी। टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य के चलते एक अप्रैल से 26 मई 2025 तक 62 बार ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।













रद्द होने वाली ट्रेनें:
टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर और बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर – 1, 4, 8, 11, 15 अप्रैल
विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर और रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर – 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल, 3, 6, 11, 18, 20, 25 मई
रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर और जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर – 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल, 3, 6, 11, 18, 20, 25 मई





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here