छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान,  UPSC मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेंगे 1 लाख

0
103

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को लेकर एक बड़ा और प्रेरणादायक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए यह घोषणा की है कि ऐसे प्रतिभागियों को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।













महापौर सम्मान निधि से मिलेगा लाभ

सरकार की इस पहल के तहत UPSC की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को यह राशि नगर निगमों की ‘महापौर सम्मान निधि’ के अंतर्गत दी जाएगी। यह निर्णय न केवल युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सहयोग प्रदान करेगा।

छत्तीसगढ़ के युवाओं का शानदार प्रदर्शन
हाल ही में घोषित हुए UPSC 2024 के परिणामों में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

पूर्वा अग्रवाल (बिलासपुर) ने 65वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
अर्पण चोपड़ा (मुंगेली) ने 313वीं रैंक हासिल की।
मानसी जैन (जगदलपुर, बस्तर) को 444वीं रैंक मिली।
केशव गर्ग और शची जायसवाल (दोनों अंबिकापुर से) ने क्रमशः 496वीं और 654वीं रैंक हासिल की।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here