सूरजपुर। सूरजपुर ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 आरोपियों को को हिरासत में लिया है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियों के मुताबिक, 30-40 की संख्या में लोग लाठी, डंडा, फावड़ा और कुल्हाड़ी लेकर घटना स्थल पहुंचे और पति-पत्नी और बेटा की हत्या कर दी. यह मामला सूरजपुर जिले के खडगवां चौकी के केरता पंचायत के डुबकापारा की है.
जमीन विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या
दरअसल, सूरजपुर जिले के डुबकापारा में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष देखने को मिला. यहां पति-पत्नी और बेटा खेत की जोताई करने पहुंचे थे. इसी दौरान उसके ही परिवार के अन्य सदस्यों ने 30-40 लोगों के साथ खेत में जा पहुंचे और खेत जोताई को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद ये विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. सभी ने मिलकर पति-पत्नी और बेटे को धारदार हथियार से मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.
कोर्ट के फैसले के बाद खेत जोताई करने पहुंचा था मृतक
जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर विकासखंड के केरता पंचायत अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के डुबकापारा निवासी माघे टोप्पो ने साढ़े सात एकड़ जमीन पर अपना अधिकार पाने के लिए कोर्ट में लंबा संघर्ष किया था. हालांकि दो महीने पहले जिला सत्र न्यायालय और एसडीएम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था. जिसके बाद शुक्रवार को माघे टोप्पो अपनी पत्नी बसंती टोप्पो और बेटे नरेश टोप्पो के साथ खेत की जोताई करने पहुंचा था. इसी दौरान तीनों की हत्या कर दी गई.