रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. अंबिकापुर ACB की टीम ने शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के निवास पर छापा मारा है.
अशोक अग्रवाल का घर रामनिवास कॉलोनी में है. उन्हें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का करीबी माना जाता है. सरगुजा संभाग ACB के DSP प्रमोद खेस के नेतृत्व में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने यह छापेमार कार्रवाई की है.






दस्तावेजों की छानबीन कर रही है टीम
एसीबी की टीम उनकी घर की तलाशी ले रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम प्रदेश में हुए कथित शराब घोटाले से जुड़े दस्तावेज की छानबीन कर रही है.
